चिरमिरी@जिलाबदर का आरोपी चंदन शर्मा के नाम एक और मामला दर्ज

Share


-विशेष संवाददाता-
चिरमिरी,15 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। आदतन अपराधी का अपने नाम के सामने उपाधि पाने वाले चंदन शर्मा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे, जिस वजह से उनके साथ कोई ना कोई नया अपराध जोड़ी जाता है, एक बार फिर वह एक नए अपराध से जुड़े हुए हैं इनके ऊपर एक बार फिर मारपीट का अपराध दर्ज हुआ। सवाल यह उठता है कि क्या चंदन शर्मा सुधारना नहीं चाहते या फिर उनके आदत में ही यह चीज शुमार हो चुकी है? आखिर यह कब तक मारपीट करते रहेंगे और अपराध पंजीकृत करते रहेंगे? इनका कोरिया,एमसीबी, सूरजपुर जिले के कई थानों में लुट, मारपीट, अपहरण हत्या का प्रयास जैसे कई मामलों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है, आदतन अपराधि जिलाबदर चंदन शर्मा का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब अपना दबदबा दिखाने के लिए जनप्रतिनिधियों के परिवार के सदस्यों को बीच राह में रोक कर अपने साथियों सहित मारपीट के साथ साथ रुपयों पैसों की भी लूट करने लगा है, मामला बीते रविवार की रात नगर पालिक निगम चिरमिरी के वाटर एटीएम में कार्य करने वाले वार्ड नंबर 34 के पार्षद संदीप सोनवानी के छोटे भाई चंदन सोनवानी वाटर एटीम को बंद कर अपने घर जा रहा था, इस दौरान आदतन अपराधी जिला बदर चंदन शर्मा अपने साथी सागर गुप्ता मनेंद्रगढ़ एवं अन्य सहयोगियों के साथ दुकान के पास खड़े होकर बात कर पार्षद के भाई को मां बहन की गाली देते हुए मारने लगे साथ ही उसके शर्ट के जेब में रखे वाटर एटीम के लगभग 2700 रुपए को लुट कर ले गए, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत होने पर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसकी एफ आई आर दर्ज करने हेतु थाना चिरिमिरी को निर्देशित किया गया। जिसकी रिपोर्ट चिरमिरी थाने में दर्ज कराई गई जहां आदतन अपराधी जिलाबदर चंदन शर्मा एवं उसके साथियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस),2023115(2)296 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 309(6) भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आपको बतादें की चंदन शर्मा पर इससे पहले जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है ठीक इसी तरह कल सूरजपुर जिले में ऐसी ही आदतन अपराधि के द्वारा पुलिस के परिवार में पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दिया गया था यहां पुलिस को भी ऐसे आदतन लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सूरजपुर जैसी घटना दुबारा कहीं ना हो। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने घर पर दबिश भी दिया गया है जिसकी भनक आरोपी को लगते ही फरार बताया जा रहा है।चंदन शर्मा जिस प्रकार के अपराधी हैं आखिर उनके साथ मंत्री विधायकों का घूमना भी कहीं ना कहीं संरक्षण देने जैसा प्रतीत होता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply