अंबिकापुर@चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी की हुई शुरुआत

Share


18 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम में 9 जोन के चार सौ से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

अंबिकापुर,15 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024-25 की शुभारंभ मंगलवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ. अजय तिर्की, पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह,सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र, स्थानीय जनप्रतिनिधियों में श्री करताराम गुप्ता, श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, श्री सुधांशु घोष, श्रीमती मंजूषा भगत, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न जोन से आये हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सरगुजा श्री संजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आवश्यक जानकारी सभी के समक्ष रखते हुए बताया कि छाीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सौजन्य से चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024-25 का चार दिवसीय आयोजन 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक होगा। आयोजन में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी व राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका,प्रश्न मंच, विज्ञान क्लब,विज्ञान संगोष्ठी में अम्बिकापुर,बिलासपुर,दुर्ग,दंतेवाड़ा, जगदलपुर,कवर्धा,कांकेर,रायपुर एवं रायगढ़ जोन के 419 बालक-बालिका प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के लिए आवासीय व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल में आवागमन, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं की गईं है।
लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि यह कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों के लिए आयोजित हो रहा है। आविष्कारों से ही दुनिया आज इस स्तर पर पहुंची है, हमारे जीवन शैली में जो परिवर्तन हुआ है, यह विज्ञान से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।
अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अदुल कलाम की जयंती को प्रतिवर्ष विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रतिभगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ज्ञान के महत्व को समझें। महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी सभी बच्चों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि अच्छा प्रदर्शन कर आप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हों।
पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य के रुप में हैं। अपनी प्रतिभा को मेहनत कर निखारें। सम्भागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आप सभी अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करते रहें। उन्होंने आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा उाम व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply