पैसे दोगुने करने का दिया था झांसा
रायपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर में आया है। दरअसल, आरंग के एक युवक ने शहर के लोगों को शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा का झांसा दिया। लोगों का डीमेट अकाउंट खुलाया। फिर उनसे पैसे लेकर निवेश करने का झांसा दिया और 5 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गया है। पिछले दो माह से युवक की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों ने थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर निवेश के नाम पर पैसा देने वाले रोज युवक के घर जा रहे हैं। मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसके खाते से 3 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद निवासी कुबेर वर्मा का एक परिचित के माध्यम से आरंग के भुवनेश्वर साहू से मुलाकात हुई। भुवनेश्वर ने खुद को शेयर ट्रेडर्स बताया। उसने कहा कि वह लोगों का पैसा शेयर मार्केट में लगाता है। इसमें मोटा मुनाफा मिलता
है। कई बार पैसा दोगुना हो जाता है। कुबेर झांसे में आ गया। उसने अलग-अलग किस्त में भुवनेश्वर को 7 लाख रुपए दिए। भुवनेश्वर ने उन पैसों को निजी कार्य में खर्च कर दिया। इस तरह भुवनेश्वर ने आसपास के दो दर्जन लोगों से करीब 5 करोड़ रुपए लिया और फरार हो गया। भुवनेश्वर ने पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए अपने दोस्त मोवा निवासी शत्रुघन वर्मा का खाता लिया था। भुवनेश्वर हर माह शत्रुघन को 28 हजार रुपए देता था और उसके खाते का उपयोग करता था। शत्रुघन के खाते से 3 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। पुलिस ने शत्रुघन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। शत्रुघन से पुलिस कुछ बरामद नहीं कर पाई है। उसका पासबुक और एटीएम भी उसके पास नहीं है।
पुलिस के अनुसार लोगों ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में रिश्तेदार और परिचितों से कर्ज लेकर भुवनेश्वर को पैसा दिया था। किसी ने 15 लाख तो किसी ने 20 लाख रुपए दिए थे। आरोपी भुवनेश्वर ने ठगी के पैसे से गांव में घर बनाया है और गाड़ी भी खरीदी है। दो माह पहले वह घर में किसी को बिना बताए निकल गया। उसके बाद से लौटकर नहीं आया है। परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्हें नहीं पता कि भुवनेश्वर कहां है। उसका फोन भी नहीं आता है
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …