मुंबई,@5 टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री

Share

मुंबई,14 अक्टूबर 2024 (ए)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई में प्रवेश करने वाले हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स को फ्री करने का ऐलान किया है। यह महत्वपूर्ण फैसला 14 अक्टूबर की रात से लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा एक कैबिनेट बैठक के बाद की, जिसमें मुंबई के 5 प्रमुख टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुंबई आने वाले हल्के वाहन अब से वाशी, मुलुंड, ऐरोली, दहिसर और आनंद नगर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से मुक्त होंगे। यह फैसला लागू होने के साथ ही 2 लाख 80 हजार से अधिक वाहन चालकों को सीधा लाभ होगा, जो अब इन टोल प्लाजा पर टैक्स चुकाने से बच सकेंगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply