नई दिल्ली,@ मोदी सरकार ने कनाडा के खिलाफ उठाया सख्त कदम6 कनाडाई राजदूतों को किया निष्कासित

Share

नई दिल्ली,14 अक्टूबर 2024 (ए)।भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। भारत सरकार ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट्स को निष्कासित कर दिया है। उसी के साथ अपने डिप्लोमेट्स को कनाडा से वापस बुलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय डिप्लोमेट्स कनाडा में सुरक्षित नहीं है। आखिर क्यों भारत के कनाडा से रिश्ते खराब हो गए हैं?
भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है। उन्हें शनिवार 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11ः59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना है। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान जारी किया है।कनाडा सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर हत्याकांड में लगातार बिना किसी सबूत के भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही थी। ऐसे में भारत ने सख्त उठाते हुए अपने डिप्लोमेट्स बुला लिए हैं। उसी के साथ ही कनाडा के डिप्लोमेट्स को देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले हरदीप सिंह निज्जर को सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा था। उसकी हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। वह ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात हमलावार ने उसको गोली मार दी थी। इस हत्या के बाद कनाडा में राजनीति तेज हो गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारतीय एजेंट्स को इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा दिया। भारत ने लगातार लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा की वोटबैंक राजनीति के कारण यह आरोप लगाए जा रहे हैं। यह आरोप बेतुके हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply