@ पूछा…शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?
नई दिल्ली,13 अक्टूबर 2024 (ए)। नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर के निधन पर राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी
असफल रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर फिर से सवाल उठाए हैं। नासिक में दो अग्निवीरों की ट्रेनिंग के दौरान मौत पर बवाल बढ़ने लगा है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा? उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?’
फायरिंग के दौरान हुआ हादसा
नासिक स्थित मिलिट्री कैंप के आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान दो अग्निवीरों की जान चली गई। फील्ड गन से निकले गोले के फटने से इन अग्निवीरों की मौत हुई। अब इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नासिक की घटना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने दो अग्निवीरों की शहादत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक बार फिर अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं।
मुआवजे को लेकर भी उठाया सवाल
राहुल गांधी ने रविवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है।’
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में बैक टू बैक कुछ सवाल भी उठाए हैं। केंद्र से इन सवालों के जवाब मांगे हैं। उन्होंने कहा कि ‘क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?’
राहुल गांधीराहुल गांधी ने अगला सवाल किया, ‘अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?’
