बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी बोला…मैं नाबालिग,चौथे आरोपी अख्तर की पहचान हुई,इसी पर शूटर्स को किराए पर कमरा दिलाने का शक
मुंबई,13 अक्टूबर 2024(ए)। मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रविवार को चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। उसका नाम जीशान अख्तर है। वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, जीशान पर दूसरे आरोपियों को रहने के लिए कमरा दिलाने का शक है। वो फरार है।
इस केस में अब तक 2 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है। मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मर्डर के 28 घंटे बाद रविवार को लॉरेंस गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है।
लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग ने इसी साल अप्रैल में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार रात को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने की गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं थीं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए थे।
बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच दफ्तर लाया गया
बाबा सिद्दीकी का चौथा हत्यारा पंजाब का निकला, पटियाला जेल में लॉरेंस गैंग से दोस्ती
मुंबई में एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी पंजाब का निकला। यह आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर है। वह जालंधर में नकोदर के शकर गांव का रहने वाला है। जालंधर की रुरल पुलिस ने साल 2022 में इसे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, मर्डर और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के संदिग्ध की एमपी के उज्जैन में सर्चिंग
मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में उज्जैन कनेक्शन की आशंका है। मुंबई क्राइम ब्रांच उज्जैन पहुंची है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में उज्जैन के किसी संदिग्ध के हाथ होने का इनपुट मिला है। टीम इसी संदिग्ध को पकड़ने के लिए रविवार सुबह से उज्जैन में डेरा डाले हुए है। लॉरेंस गैंग का कनेक्शन खंगालने के लिए टीम छापेमारी कर रही है।
6 साल से पुणे में काम कर रहा था शिव,गुरमैल जेल से छूटकर मुंबई गया…
मुंबई पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की पुष्टि की है। हत्या में शामिल आरोपियों के नाम शिव, धर्मराज, गुरमेल और जीशान अख्तर हैं। शिव और धर्मराज यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं, दोनों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है। जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार किया गया है। शिव फरार है। बताया जा रहा है कि उसे ही हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।
शिव करीब 5-6 साल से पुणे में स्क्रैप व्यापारी के यहां काम कर रहा था। कुछ महीने पहले उसने धर्मराज को भी पुणे में बुला लिया। हत्या का कॉन्ट्रैक्ट देने वाले व्यक्ति ने शिव, धर्मराज की मुलाकात गुरमेल से कराई थी।
गुरमेल कैथल जिले का रहने वाला है। उसने अपने दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार कर हत्या कर दी थी। जेल में वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया। जमानत मिलने के बाद वह मुंबई चला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस गैंग ने ही उसे मुंबई बुलाया था।
शूटर्स ने 40 दिन बाबा
सिद्दीकी की रेकी की
हरियाणा और यूपी के शूटर्स के नाम हत्या में सामने आए हैं। 3 शूटर्स में से 2 को पुलिस ने अरेस्ट किया है। एक फरार है। एक शूटर हरियाणा और 2 उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे।
लॉरेंस से जेल में की जाएगी पूछताछ
लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी। पोस्ट के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
बाबा सिद्दीकी के हत्यारे गरीबी दूर करने मुंबई गए,बन गए लॉरेंस गैंग के कॉन्ट्रैक्ट किलर
मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बहराइच के दो युवकों का नाम सामने आया है। वारदात में शामिल धर्मराज कश्यप और शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम दोनों जिले की कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले थे। दोनों परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई कमाने गए थे।
चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर,इसी के नाम पर किराए पर कमरा लिया गया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। उसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। वो अभी फरार है। जीशान ने मुख्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। सूत्रों के मुताबिक, इसी के नाम पर किराए पर कमरा लिया गया था।
मुंबई पुलिसःबाबा सिद्दीकी के पास नहीं थी कैटेगरी सिक्योरिटी
डीसीपी मुंबई पुलिस दत्ता नालावडे ने कहा- कल (शनिवार) पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की निर्मल नगर पुलिस थाना इलाके में हत्या हुई थी। उनको नॉन कैटेगरीज सिक्योरिटी मिली थी। उनकी सुरक्षा में 3 कांस्टेबल तैनात थे। घटना के वक्त सभी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद था। आरोपी पेपर स्प्रे (मिर्च) लेकर आए थे। पहले स्प्रे करने वाले थे और फिर गोली चलाने वाले थे,लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग कर दी।आरोपियों के पास हथियार होने के बावजूद एपीआई दाभाड़े और उनकी टीम ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ा था। एक आरोपी मौके से फरार हो गया था। अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की तरफ से 15 टीमें टेक्निकल और ग्राउंड इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं। दूसरे राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है।आरोपियों के पास से 2 पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस घटना में लॉरेंस गैंग के एंगल से भी जांच की जा रही है। जो पोस्ट सर्कुलेट हो रहा है उसकी जांच हम कर रहे हैं।
हरियाणा के शूटर गुरमेल की दादी बोली-चौराहे पर खड़ड़ा करके गोली मार दो
मुंबई में एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला एक शूटर गुरमेल सिंह (23) हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। गुरमेल का गांव नरड़ है। 31 मई 2019 को उसने कैथल के रुद्री मंदिर के पास दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार का हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने उसे कैथल जेल भेज दिया।जेल में सुधरने की जगह वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया। जब उसे जमानत मिली और वह बाहर आया तो गांव में ज्यादा दिन नहीं रुका। वह मुंबई चला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस के गुर्गों ने ही उसे मुंबई बुलाया था
महाराष्ट्र के नेता विपक्ष वडेट्टीवार बोले- राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा- सरकार की नीतियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य के गृह मंत्री को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। जांच के बाद ही घटना की साजिश का पता चल सकेगा, लेकिन इसमें समय लगेगा।
आरोपी गुरमेल 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में,धर्मराज की उम्र को लेकर संशय
किला कोर्ट ने आरोपी गुरमेल को 7 दिन (21 अक्टूबर) की पुलिस रिमांड में भेजा है। वहीं, दूसरे आरोपी धर्मराज की उम्र को लेकर संशय है। उसने खुद को नाबालिग बताया है। कोर्ट ने उसका आधार कार्ड मांगा है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …