कुसमी,@कुसमी में उत्साह के साथ दशहरा का पर्व मना, दुर्गा मां के प्रतिमाओं का किया विर्सजन

Share


कुसमी,13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी में हिन्दु समाज के लोगों ने दशहरे का पर्व उत्साह के साथ मनाया वही माता की प्रतिमा का विर्सरजन भी किया गया,दरअसल हर वर्ष की तरह शरदीय नवरात्र का पर्व इस वर्ष 3 अक्टुबर 2024 से शुरु हुआ 12 अक्टुबर 2024 के दिन दशहरा का पर्व मनाया गया, कुसमी में तीन जगह जिनमें दुर्गा चौक,हाट बाजार और सामरी रोड में माता रानी के प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पुजा अर्चना कर दशहरे के दिन मां को विदाई दी गई,इन दस दिनो के बीच हिन्दु समाज के लोगो के द्वारा रामकथा के साथ साथ बच्चों के गरवा, मां के दरबार में भजन किर्तन का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था,साथ हि भक्तों ने भंडारे प्रसाद का भी वितरण किया गौरतलब है कि सन 1961 से कुसमी में दुर्गा पुजा की शुरुवात दुर्गा चौक से की गई थी धिरे धिरे लोगों में माता रानी के प्रति आस्था बढते गई जिससे कुसमी में तीन जगहों पर दुर्गा मां की प्रतिमा का स्थापना होने लगी है। वही अब कुसमी लाक के अन्य कई गांवो में भी माता के प्रतिमा की स्थापना कर भक्त गण पुजा अर्चना कर रहे है। दशहरे के दिन की बात की जाये तो इस दिन माता रानी की पुजा अर्चना कर विर्सजन का कार्यक्रम रखा गया था भक्त गण काफी संख्या में एकत्रित होकर मां दुर्गा मां लक्ष्मी मां सरस्वती भगवान गणेश भगवान कातिकेय के प्रतिमाओं को वाहनों में सवार कर भक्त गण बाजे गाजे के साथ विशाल झांकी निकाले।कुसमी के अलग- अलग जगहों में स्थापित प्रतिमायें शिव चौक के पास एकत्र कर सभी जगह के भक्त गण एक साथ होकर हाईस्कुल मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुये,जहां पर रावण के पुतले का दहन किया गया फिर झांकी बाजा गाजा आतिशबाजी के साथ उपर कुसमी के शिव मंदिर के तलाब के पास पहुची और फिर सभी जगहों के प्रतिमाओ का विर्सरजन किया गया।वही कुसमी में दशहरा के दिन बडे पैमाने में मेंला का भी आयोजन किया जाता है काफी संख्या में गांव की जनता कुसमी पहुचती है जिससे सडकों में काफी भीड भी रहती है और दशहरा मेला में समानों की जनता खुब खरीदारी भी करती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply