अंबिकापुर, 13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के नजदीक मेंड्रा स्थित सिंगिटाना नदी में नहाने के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। मामले में मणिपुर पुलिस जांच कर रही है।
कवर्धा निवासी ईशु चंद्राकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 2022 बैच का छात्र था। वह एमबीबीएस सेकेंड इयर में अध्ययनरत था। छात्र ने मेडिकल कॉलेज से 11,12 व 13 अक्टूबर को 3 दिन की छुट्टी ली थी, लेकिन वह घर न जाकर अंबिकापुर में ही था। रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे वह एमबीबीएस के ही 3 अन्य छात्रों व 3 एमबीबीएस पूरा कर चुके छात्रों के साथ ग्राम सिंगीटाना स्थित घुनघुट्टा नदी में नहाने गया था। ईशु व एक अन्य छात्र नहा रहे थे। ईशु को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान दोनों छात्र डूबने लगे। यह देख अन्य छात्रों ने एक को किसी तरह बचा लिया, लेकिन ईशु चंद्राकर गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि मृतक ईशु चंद्राकर के साथ कवर्धा निवासी सौरभ चंद्रवंशी, मुकेश सोनी बीजापुर, प्रांजल पैंकरा बिशुनपुर, कामेश सलाम बस्तर, मनीष साहू नागपुर व कोंडागांव निवासी शुभम प्रधान नहाने गए थे। इनमें से 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं, जो मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं, जबकि 3 बाहर किराए के मकान में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी डूबे छात्र को निकालने पहुंची थी। वह स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक ग्रामीण द्वारा गहराई से उसका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में पीएम के लिए रखवाया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …