Breaking News

रायपुर,@ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए श्रम सम्मान राशि के रूप में 12.34 करोड़ रुपये का आवंटन

Share

रायपुर,11 अक्टूबर 2024 (ए)। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए महानवमी पर खुशखबरी है इन कर्मचारियों के लिए श्रम सम्मान राशि के रूप में 12.34 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
श्रम सम्मान राशि का मिलेगा लाभ
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि अब वन विभाग के 6,100 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की दर से श्रम सम्मान राशि का लाभ मिलेगा. यह उनके कठिन परिश्रम का सच्चा सम्मान है.
कर्मचारियों को मिलेगा आर्थिक सहारा
सीएम साय ने यह भी कहा है कि इसी वित्तीय वर्ष में पहले हमने 9.21
करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की थी. हमारी सरकार की इस पहल से इन कर्मचारियों को न केवल आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि उनकी मेहनत को सम्मान और पहचान भी मिलेगी.
समयमान वेतन का भी दिया गया लाभ
दशहरा और दीवाली त्यौहार से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को लगातार खुशखबरी मिल रही है. छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में वर्षों से सेवा कर रहे 421 अभियंताओं को समयमान वेतन का लाभ भी दिया गया है. अभियंताओं की मांग पर कई सालों से लंबित इस मुद्दे का समाधान कर दगिया गया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर यह आदेश जारी किया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply