अंबिकापुर@विजयादशमी पर्व पर यातायात सुगम बनाने पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवॉयजरी

Share


अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। विजयादशमी के अवसर पर 12 अक्टूबर को आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए सरगुजा पुलिस ने ट्रैफिक एडवॉयजरी जारी की है। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री जारी की गई है।
मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुए गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे। गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड का प्रयोग करते हुए प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारत माता चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते गंतव्य की ओर जाएंगे। रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड का प्रयोग करते हुए भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैण्ड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा एमजी रोड की ओर से होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगें। आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अंबिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट दी गई है।
स्थल क्रमांक पी-1 व्हीआईपी पार्किंग, मंच में बैठने वाले सभी व्हीआईपी, निर्धारित पासधारी के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-2 हॉकी मैदान, ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग स्थल। पी-3 पीजी कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर पार्किंग में ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग स्थल। पी-4 बीटीआई मैदान में मीडिया संस्थान के सदस्यों के वाहन हेतु एवं आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-5 नवापारा चर्च के सामने मैदान में आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-6 सेंट जेवियर स्कूल मैदान में आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-7 बनारस रोड स्थित आलोक दुबे के प्लाट के बगल में बनारस रोड की ओर से आने आम जनता के टू-व्हीलर वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-8 पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान प्रवेश द्वार रिंग रोड में रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड एवं शहर के अन्य मार्गों की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-9 किसान राइस मिल में मनेन्द्रगढ़ रोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-10 राजमोहनी देवी भवन के आगे एवं पीछे मैदान में अंबिकापुर की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। पी-11 कलाकेन्द्र मैदान रिजर्व है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply