अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। विश्व दृष्टि अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं के माध्यम से अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र दृष्टि के बचाव व समय पर उपचार हेतु लोगों को जन जागरुकता लाने शासन स्तर पर प्रयास किया जाता है। इस वर्ष का थीम ‘लव यूवोर आई किड्स’ है। जिसका मतलब बच्चों एवं युवकों को आंखों के प्रति सजग रहने हेतु प्रोत्साहित करना है। बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य एवं दृष्टिदोष से पीडि़त बच्चें को चश्मा पहनने के लिए प्रोत्साहित करना।
10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर जिला एवं विकासखंड स्तर पर लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान नेत्र स्वास्थ्य जांच,नेत्र स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा एवं पीडि़त व्यक्तियों को उचित सलाह दिया जा रहा है। साथ ही रैली, भाषण, निबंध प्रतियोगिताा स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। नेत्र सर्जन व नोडल अधिकारी अंधत्व कार्यक्रम डॉ. रजत टोप्पो ने बताया कि आहार में अधिक मात्रा में हरी सजी एवं पीले फल व लाल फल को शामिल करें। ऑप्टिक नर्व नुकसान होने से लाइलाज नेत्र की परेशानी हो सकती है, इसलिए धूम्रपान से बचें।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …