अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में 2024 के शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच अदानी सरगुजा फुटबॉल एकेडमी विरुद्ध न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा के मध्य खेला गया। अदानी सरगजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा को 3-1 गोल से हराकर विजेता बना।
लगभग एक माह से चल रहे सरगुजा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। फाइनल मैच अदानी सरगुजा फुटबॉल एकेडमी विरुद्ध न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज व युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर रहे। अतिथियों ने मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मैच की शुभारंभ की गई। मैच के शुरूआती में अदानी की टीम को एक पेनाल्टी मिला, टीम के खिलाड़ी प्रकाश गुप्ता ने गोलकर 1-0 से बढ़त बना ली। इसके थोड़ी देर बाद ही न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा को भी एक पेनाल्टी मिला टीम के खिलाड़ी नितेश ने बोलकर बराबरी पर ला दिया। इसकेस बाद दोनों टीमों के बीच संघषपूर्ण मुकाबला चलाता रहा। खेल के अंतिम समय में अदानी सरगुजा टीम की तरफ से प्रकाश गुप्ता और अनिल भूषण ने एक-एक गोल कर टीम को 3-1 से बढ़त बना दी। जो अंतिम क्षण तक बरकरार रहा। इस तरह अदानी सरगजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा को 3-1 गोल से हराकर विजेता बना। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं मैच के मैन ऑफ द सीरिज प्रकाश गुप्ता, मैन ऑफ द मैच निल भूषण, वेस्ट स्कोरर नितेश गुप्ता न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा, बेस्ट डिफेन्स अजीत सरगुजा फुटबॉल एकेडमी, बेस्ट गोलकीपर फलेन्द्र रहे। जिन्हें अथितियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …