प्रतापपुर,@वन विभाग होस में आओ होस में आओ…! गोंगपा ने वन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध खोला मोर्चा

Share


प्रतापपुर,10 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सुरजपुर जिला इकाई के नेतृत्व में जनहित के विभिन्न मांगों को लेकर जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कवल साय सरूता के अगुवाई में वन परिक्षेत्र घुई के कर्मचारियों के अडि़यल रवैया से आक्रोषित ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में ग्राम दुल्दुली से विशाल रैली निकालकर वन विभाग घुई कार्यालय पहुंच कर उग्र जंगी प्रदर्शन किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीणों का भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। करीब तीन घण्टे उग्र धरना प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार व रेंजर के आश्वासन बाद ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामअधीन पोया ने कहा की वन विभाग के आलाधिकारी ग्रामीण जनताओं की विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करें। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कवल साय सरुता ने बताया की क्षेत्र में वन भूमि जमीन पर पूँजीपति लोगों का कजा हो रहा है, और विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं, लगातार जंगली हाथियों का आतंक फैला रहता है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को किसी तरह का कोई सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाता। जिससे आये दिन हाथी मानव द्वंद्व का सामना करना पड़ रहा है। घुई वन परिक्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहते हैं जिससे जंगली हाथियों के विचरण की सूचना समय पर नहीं मिल पाती। इससे मानव हाथी द्वंद्व की संभावना हमेशा बनी रहती है। अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी और गैर- जिम्मेदाराना रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है।
आगे उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठाते, ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। सालों से हाथियों नुकसान किये मुआवजा राशि नहीं दिया गया है। जिस क्षेत्र के आदिवासी किसान काफी प्रताडि़त है। जिलाध्यक्ष कवल साय सरूता ने कर्मचारियों की घोर लापरवाही को उजागर करते हुए फारेस्ट गार्ड मनोज तिवारी के साथ अन्य लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल हटाने अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा। साथ ही उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सभी मांगों एवं समस्याओं पर कार्यवाही विभाग नहीं करती है तो आने वाले समय में और भी व्यापक आंदोलन का रुख अपनाते हुए वनमण्डलाधिकारी घेराव एवं बनारस रोड 11 नम्बर पर चक्काजाम करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply