रायपुर,09 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार आठ अक्टूबर को सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 49 पोस्ट पर 151 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अब सभी 151 उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाएगा. इंटरव्यू डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसकी जानकारी सीजीपीएससी की तरफ से आने वाले दिनों में दी जाएगी. सीजीपीएससी ने अभी हाल में राज्य सिविल सेवा के रिजल्ट घोषित किए थे. उसके बाद अब सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट आया है। सिविल जज की परीक्षा कब कब हुई? सिविल जज प्रीलिम्स की परीक्षा 3 सितंबर 2023 को हुई। उसके बाद इस परीक्षा में कुल 542 उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा के लिए हुआ। मेंस परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में किया गया। 25 अगस्त 2024 को सिविल जज मेंस परीक्षा आयोजित की गई। सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार आठ अक्टूबर को जारी किया गया है। इसमें कुल 151 उम्मीदवार पास हुए हैं। जो अगले राउंड में इंटरव्यू को फेस करेंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …