अंबिकापुर@7 जनपद पंचायतों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन मशीन खरीदी में भारी गड़बड़ी

Share


मामले की शिकायत संभाग आयुक्त से

अंबिकापुर,09 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले के 7 जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने में भारी गड़बड़ी की गई है। इन मशिनों की खरीदी बाजार दर से तीगुने दाम पर की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता व अधिवक्ता डीके सोने ने मामले की शिकायत सरगुजा संभागायुक्त से की है।
शिकयत में डीके सोनी ने अवगत कराया है कि सरगुजा जिले के 7 जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करना था। प्रत्येक जनपद पंचायत के एक ग्राम पंचायत में उपरोक्त मशीनों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रय किया जाना है।
सरगुजा जिले में आने वाले सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बिना नियम के कोरबा के सप्लायर द्वारा बिना ग्राम पंचायत के मांग के उपरोक्त सामग्री जिसमें बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन पहुंचा दिया गया है तथा गलत तरीके से ग्राम पंचायत से उपरोक्त सामग्री की राशि का भुगतान करने हेतु दबाव दिया जा रहा है और कुछ ग्राम पंचायत से कोरबा के सप्लायर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दबाव देकर उपरोक्त सामग्रियों का लगभग 16 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने हेतु कहा जा रहा है तथा कुछ ग्राम पंचायत से राशि भुगतान भी करा दिया गया है। कोरबा के सप्लायर द्वारा ग्राम पंचायत में जो मशिनों की सप्लाई किया गया है और उसका वास्तविक मूल्य सभी सामग्रियों का टैक्स सहित लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए हो रहा है। लेकिन उपरोक्त सामग्री को सप्लाई करने वाले सप्लायर द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली भगत कर ग्राम पंचायतों से 16 लाख रुपए की राशि में क्रय कराया गया है जो की वास्तविक दर से चार गुना ज्यादा राशि है। जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। उक्त संबंध में उपरोक्त मशीन बनाने वाले कंपनी का कोटेशन टैक्स सहित शिकायत आवेदन के साथ संयुक्त सरगुजा संभाग के समक्ष पेश किया गया जिससे यह प्रमाणित है कि सप्लायर के द्वारा शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। कोई भी सामग्री क्रय करने हेतु भंडार क्रय नियम का पालन करना पड़ता है लेकिन उसका भी पालन नहीं किया गया है। एक ही दिन सभी जनपदों के ग्राम पंचायत हेतु रात को 12 के बाद जेम पोर्टल पर वर्क आर्डर सामग्री प्रदाय करने हेतु जारी कराया गया है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के लिपिक भी संलग्न है और सप्लाई आदेश में किसी भी ग्राम पंचायत से कोई भी सहमति या कोई भी प्रस्ताव उपरोक्त सामग्री क्रय करने हेतु नहीं लिया गया है। सप्लायर द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मिली भगत कर उपरोक्त सामग्रियों में मोटी कमीशन लेकर राशि का भुगतान कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply