अंबिकापुर@घर में घुसकर बिजली का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,09 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। घर से बिजली का सामान चोरी करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवसी राजीव चौधरी के घर से 7 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर से बिजली का सामान चोरी कर भाग गया था। वह मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अनिल दास उम्र 22 वर्ष निवासी सोनतरई थाना सीतापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply