लखनपुर@सरगुजा कलेक्टर नदी पारकर ऊबड़ खाबड़ रास्ते में पैदल चलकर पहुंचे पहुंचविहीन ग्राम घटोनसुनी समस्याएं निराकरण का आश्वासन

Share

लखनपुर,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे जिले के लखनपुर विकासखंड के पटकुरा के पहुचविहीन ग्राम घटोन नदी पार कर लगभग 8 किलोमीटर उबड़ खाबड रास्तों से होकर पैदल पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण अतिरिक्त कक्ष, कुआ निर्माण, कुंवा में सोलर पंप लगा पानी सप्लाई,झूला घर ,आंगनबाड़ी भवन में टाइल्स निर्माण सहित अन्य मांगे रखी गई।सरगुजा कलेक्टर ने त्वरित निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। विदित हो कि विगत दिनों पूर्व घटोन निवासि इसपाल तिग्गा की मौत उपचार के दौरान अंबिकापुर मिशन अस्पताल में हो गई थी। शव वाहन से इसपाल के शव को ग्राम पटकुरा तक लाया गया बाद इसके पटकुरा से ग्रामीणों ने कांधे पर बास के सहारे उबड खाबड़ रास्ते से पैदल 8 किमी सफर कर घटोन पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान ग्रामीण युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीया।बड़े पैमाने पर ख़बर प्रकाशित हुआ मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर मंगलवार को वस्तु स्थिति जानने नदी पार कर ऊबड़ खाबड़ खबर रास्तों से होते हुए पैदल घटोन पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया है इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर, एसडीएम वंश राम नेताम, सीईओ वेद प्रकाश पांडे,तहसीलदार अंकिता पटेल, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज एसडीओ दिलीप मिंज खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय पीडल्यूडी इंजीनियर सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी का मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply