अंबिकापुर@नगर पंचायत ने निजी भूमि पर बना दिया है सडक,7 वर्ष से परेशान है भू स्वामी

Share


अंबिकापुर,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर नगर पंचायत द्वारा 20 डिसमिल निजी जमीन पर सडक का निर्माण 6-7 वर्ष पूर्व निर्माण करा दिया गया है। तब से भूमि स्वामी परेशान है और मुआवजा व जमीन को लेकर अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। परेशान भू स्वामी अजेश सोनी ने मामले की शिकायत मंगलवार को अंबिकापुर स्थित जनदर्शन में कलेक्टर के समीक्ष की है। अजेश सोनी ने जनदर्शन में ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान आत्महत्या करने की बात कही है।
अजेश सोनी ने कहा कि मैं सजी बेचकर जीवन यापन करता हूं। मेरे 20 डिसमिल निजी भूमि पर सीतापुर नगर पंचयत द्वारा सडक का निर्माण करा दिया गया है। कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा कहा गया था कि जमीन के बदले जमीन दिया जाएगा। पर आज तक न जो जमीन दिया गया है और न ही मुआवजा मिला है। अजेश ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि मैं दौड़-दौड़ कर परेशान हो गया हूं। मुझे न्याया दिलाएं। मामले में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने कहा कि मामला सही है। निजी भूमि पर सडक का निर्माण नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2016-17 में कराया गया है। आवेदक द्वारा आत्महत्या करने की बात कहने पर एसडीएम ने कहा कि वह परेशान जरूर हैं। लेकिन न्यायलीन प्रक्रिया होती है। उसका भी सम्मान करनी चाहिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply