कुसमी@कुसमी दुर्गा चौक में भगवान श्री राम और भगवान श्री भोलेनाथ की कथा का आनंद उठा रहे श्रद्धालु

Share

कुसमी,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी दुर्गा चौक में इस वर्ष नवरात्र के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम के साथ भगवान श्री भोलेनाथ की कथा का आयोजन हर संध्या काल माता की आरती उपरांत किया जा रहा है, कथा का वाचन अयोध्या से आये संत आचार्य श्री गौतम प्रियदर्शी जी के द्वारा किया जा रहा है,वही कथा सुनने आए श्रद्धालु गण भगवान की कथा सुनकर उत्साह से झुमने लगते है गौरतलब है कि कुसमी दुर्गा चौक में 1961शारदीय नवरात्र से मां दुर्गा मां लक्ष्मी मां सरस्वती भगवान श्री गणेश भगवान श्री कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर कुसमी के भक्त गण पुजा अर्चना भक्तिभाव से करते आ रहे है और वही इस वर्ष भी माता रानी की पुजा अर्चना पंडित श्री सुरेश वैध जी के द्वारा विधिविधान से कराया जा रहा है काफी संख्या में माता के भक्त गण पुजा अर्चना में शामिल होते है और माता की भक्ति कर माता से आशीर्वाद प्राप्त करते है साथ हि हर संध्या काल में भव्य भंडारे प्रसाद का आयोजन भी किया जाता है । बहरहाल नवरात्र में दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा भी अपना बहुमूल्य समय देकर नवरात्र का पर्व धूमधाम के साथ उत्साह से मनाया जा सके इसके लिए काफी परिश्रम भी किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply