@ मौके पर मौत,पापा को देखता रहा मासूम
पुणे,08 अक्टूबर 2024 (ए)। महाराष्ट्र के पुणे से बुरी खबर सामने आई है. यहां मशहूर गरबा डांसर और एक्टर अशोक माली की मौत हो गई। जब वो गरबा डांस कर रहे थे उस वक्त अचानक से वो गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक,गरबा किंग की हार्ट अटैक से मौत हुई है। अशोक माली की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इसमें वो मौत से ठीक पहले अपने बेटे संग गरबा नृत्य करते दिखे। अशोक की मौत से उनके फैन्स को जोरदार झटका लगा है।
