नई दिल्ली@ अंतरिक्ष से गिरा भारत का रॉकेट, 104 सैटेलाइट लॉन्च कर इसरो ने बनाया था रिकॉर्ड

Share

नई दिल्ली,08 अक्टूबर 2024 (ए)। 15 फरवरी 2017 की तारीख थी, इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पहली बार 104 सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च किए थे। लॉन्चिंग पीएसएलव्ही-सी37 रॉकेट से की गई थी. तब से इस रॉकेट का ऊपरी हिस्सा यानी पीएस4 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में तय ऑर्बिट में छोड़ने के बाद चक्कर लगा रहा था। इस हिस्से को लगातार यूएसएसपीएसएसीईओएम लगातार ट्रैक कर रही थी. यह हिस्सा धरती के चारों तरफ 470ङ्ग494 केएम आकार वाली लगभग अंडाकार कक्षा में चक्कर लगा रहा था। धरती की ग्रैविटी के चलते धीरे-धीरे नीचे आ रहा था। आप इसके नीचे आने का साल-दर-साल का ग्राफ यहां देख सकते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply