अंबिकापुर@किराना दुकान के सामने से बाइक चोरी

Share

अंबिकापुर,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। किराना दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करके सजी खरीदने गए टाइल्स मिस्त्री का मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक खैरबार खुदीपारा निवासी टाइल्स मिस्त्री जगदीश प्रसाद यादव 6 अक्टूबर को अपने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 डीई 4771 से शाम करीब 5.30 बजे कंपनी बाजार आया था। मोटरसाइकिल को कंपनी बाजार के पास केशरी किराना स्टोर के सामने खड़ा करके वह सजी खरीदने गया। सजी खरीदकर शाम करीब 6-00 बजे वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास तलाश के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply