Breaking News

अंबिकापुर@सूने मकान से 2 लाख नगद सहित जेवरात की चोरी,रिपोर्ट दर्ज

Share

अंबिकापुर,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम असोला में सूने मकान का ताला तोडकर चोरों ने दो लाख रुपये नगद और सोने-चांदी का जेवरात पार कर दिया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक निवासी मो. अमरूद्दीन अंसारी न्यायालय अंबिकापुर में कार्यरत हैं और असोला का रहने वाला है। वे वर्तमान में पैलेस के पीछे दर्रीपारा बीहीबाड़ी में शासकीय निवास में रहता है। वर्तमान में असोला स्थित मकान खाली रहने के कारण वे दिन में अपना काम निपटाने के बाद रात में वहां सोने के लिए जाते थे। 5 अक्टूबर की सुबह वे अपने निवास असोला से ड्यूटी के लिए अंबिकापुर न्यायालय आ गए थे। कार्यस्थल से दौरा जाने के कारण वे अपने निवास ग्राम असोला नहीं जा पाए। शाम करीब 5 बजे पड़ोसी से मकान का हाल-चाल पूछकर रात में शासकीय निवास में ही सो गए थे। 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे जब वे अपने निवास स्थान ग्राम असोला गए तो सामने शटर का कुण्डी टूटा हुआ था। शटर उटाकर अंदर जाने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला और सभी कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर बेडरूम के आलमारी में रखा नगद 2 लाख रुपये, सोने व चांदी का कान का मंगलटीपा, हाथ का कंगन, मांगटीका सहित अन्य जेवर एवं नल में लगा पाइप नहीं था। चोरी गए सामानों का वास्तविक मिलान वे पत्नी व बच्चों के नहीं रहने के कारण नहीं कर पाए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस पंजीबद्ध कर लिया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा बना जनरल चैंपियन

Share अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार …

Leave a Reply