अंबिकापुर@प्रत्येक बूथ में सौ घर भाजपा का हो…इस लक्ष्य को ले कर काम करेंःपवन गर्ग

Share


अंबिकापुर,08 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। भाजपा की सदस्यता अभियान को ले कर जि़ला सरगुजा के पदाधिकारियों की महा्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में पूर्व भाजपा जि़ला अध्यक्ष कोरबा पवन गर्ग के मुख्य आतिथ्य, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गर्ग ने मण्डल वार सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि भाजपा के सर्व व्यापी और सर्व स्पर्शी सदस्यता अभियान में हम कहाँ तक पहुँचे हैं इसकी समीक्षा कर और आगे बढऩा है,सरगुजा जि़ले में सदस्यता अभियान लक्ष्य से ज्यादा हो यह कीर्तिमान स्थापित करें। आगे उन्होंने कहा कि नगर व ग्राम का कोई भी मुहल्ला या कोई भी समाज सदस्यता अभियान में अछूता ना रहे, भाजपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अभियान के अंतिम चरण को पूरा करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता अभियान भी शुरू होना है जिसमें प्रत्येक बूथ से कम से कम चार लोगों को सक्रिय सदस्य बनाना है , प्रत्येक बूथ में सौ घर भाजपा का हो , इस लक्ष्य को ले कर काम करें। आगे उन्होंने कहा कि हम केवल साा प्राप्त करने के लिए नहीं अपितु भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा में कार्य करते है । इस अवसर पर मनोज शर्मा ने कहा कि सरगुजा संभाग में मिली चौदह में चौदह सीटों पर ऐतिहासिक जीत के कारण ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, ऐसे में सरगुजा में सदस्यता अभियान को ले कर अपेक्षायें बढ़ गयीं हैं,सरगुजा जि़ले को अपने लक्ष्य से ज़्यादा सदस्यता पूर्ण कर दिखाना होगा। इस अवसर पर ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतिम में पंद्रह अक्तूबर तक पूर्ण करना है इसलिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से इस अभियान को पूर्ण करने में जुट जायें। कार्यक्रम का संचालन जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने और आभार मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने किया।
बैठक में जि़ला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा, विनोद हर्ष, डी के पुरिया, विकास पांडेय, फुलेश्वरी सिंह , आलोक दुबे, रोशन गुप्ता, संतोष दास, रुपेश दुबे, अनिल सिंह, वैभव सिंह देव, महेंद्र सिंह, दिनेश साहू , रजनीश पांडेय , बाल नाथ यादव, प्रबोध सिंह, अखंड विधायक सिंह, चंद्रिका यादव , रज्जु राम, राजेंद्र जयसवाल, अंशुल श्रीवास्तव, जितेंद्र सोनी, राम प्रवेश पांडेय , सर्वेश तिवारी , मयंक जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply