लखनपुर,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक. 07 के निवासी हाजी हकीकत उल्लाह की सुपुत्री रोकइया बानो ने नीट एग्जाम में 611 अंक प्राप्त कर पूरे नगर पंचायत का नाम रौशन किया है। रोकइया बानो प्राथमिक स्तर से पढ़ाई में मेधावी रही बचपन से ही डॉक्टर बनना का सपना था ,कठिन मेहनत से पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा किया , काउंसलिंग में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का गुरुजनों को मानती है ।दो वर्ष पूर्व इनके बड़े भाई ने भी नीट एग्जाम क्लियर कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। अब दोनों एक साथ एमबीबीएस की पढ़ाई अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में करेंगे।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …