रायपुर@ छत्तीसगढ़ के नेता महाराष्ट्र और झारखंड करेंगे चुनाव प्रचार

Share

रायपुर,06 अक्टूबर 2024 (ए)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इन नेताओं को विभिन्न विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महाराष्ट्र में प्रदेश महामंत्री रामजी भारती को संभाजीनगर शहर की कमान दी गई है, जबकि पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय धाराशिव में प्रचार का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही संतोष उपाध्याय, नंदकुमार राणा और गोपाल विष्ठ को लातूर ग्रामीण का प्रभार सौंपा गया है।पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और श्रवण मरकाम को बीड, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को संभाजीनगर दक्षिण, निरंजन सिंहा को संभाजीनगर उत्तर, कोमल जंघेल को जालना ग्रामीण, पूर्व विधायक नंदे साहू को परभणी ग्रामीण, वीरेंद्र साहू को हिंगोली, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और आशु चंद्रवंशी को नांदेड़ शहर तथा विक्रांत सिंह को नांदेड़ उत्तर का जिम्मा दिया गया है। झारखंड चुनाव में भी छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को कई विधानसभा सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंत्री ओपी चौधरी को रामगढ़ और हजारीबाग जिलों की विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गिरिडीह, सांसद विजय बघेल को सरायकेला, खरसांवा और चाईबासा की सीटों का जिम्मा दिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को 4 सीटों का प्रभार मिला है, जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जमशेदपुर की 4 सीटों का नेतृत्व करेंगे। पंडरिया की विधायक भावना बोहरा को बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply