अंबिकापुर@कुन्नी की टीम ने संत इग्नासियूस को 5-0 गोल से हराया

Share


अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को एक मैच खेला गया। संत इग्नासियूस नमना अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कुन्नी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हाफ के अंतिम समय में कुन्नी की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली। मैच के दूसरे हाफ में कुन्नी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनिकेत सिंह के दो गोल शुभम के एक गोल अजीत का एक गोल तथा जीवन के गोल की बदौलत कुन्नी की टीम ने 5-0 से मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। वहीं इस प्रतियोगिता के तहत सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी अंबिकापुर विरोध न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा विरुद्ध ट्राइबल टाइगर ए के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply