अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर सरगुजा पुलिस काफी सतर्क है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर शनिवार की रात शहर के 40 प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 80 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे। इस दौरान पुलिस सुनसान तालाबों, ठेलों एवं खुले स्थान पर शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की।
निगरानी गुंडा बदमाशों को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होना पाये जाने ओर सख्ती से कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालकों को कड़ी समझाइश देते हुए समय पर दुकान बंद करने की बात कही गई है। वहीं देर रात तक अनावश्यक घुमने वाले लोगों को भी समझाइश दी गई। अभियान के दौरान 157 प्रकरणों में कुल 1 लाख 19 हजार 300 रुपए समन शुल्क वसूले गए। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आमित पटेल, थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणिपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …