अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। ठगी के मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दास्ती व शादी का झांसा देकर युवती व उसके परिचितों सहित रिश्तेदारों से 4.95 लाख रुपए ठगी की थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार यामनी दास लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डडगांव की रहने वाली है। जनवरी 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसका पहचान ललित दास मानिकपुरी पिता भगत दास निवासी कोटवार गली, मौलाना आजाद वार्ड नंबर 10, सारंगढ़ रायगढ़ से हुआ था। दोनों का मोबाइल एवं फेसबुक में बातचीत होता था। इसी बीच ललित दास ने एक ही जाति के होने की बात कहकर शादी करने की बात कहते हुए उसे विश्वास में लिया। 24 मार्च को वह डडगांव आया था। इस दौरान गांव के अन्य लोगों से भारत फाइनेंस में बीएम के पद पर कार्यरत रहने की बात कहकर एक योजना के तहत मुर्गी फार्म के व्यवसाय हेतु 20 लाख रुपये का लोन दिला देने का झांसा दिया और बताया कि लोन की रकम में से 7 लाख रुपये छूट मिलेगा। इसके बाद गांव के लोग लोन लेने के लिए राजी हो गए। कोटेशन बनवाते समय बड़े साहब को कमीशन और अन्य खर्च होने की बात कहकर गुलशन, उर्मिला नाई, सुलोचिनी दास, महेन्द्र दास, राजेश दास से 30-30 हजार रुपये एवं शाहिल लकड़ा से 3800 रुपये ठगी कर लिया था। नौकरी लगवाने के नाम पर यामिनी की बड़ी बहन से भी डेढ़ लाख रुपए की ठगी किया था। यामनी की बड़ी बहन पूर्व में सीआरपीएफ एवं एसएससी में नौकरी के लिए फार्म भरी थी। इसके अलावा युवती की बहन के नाम पर 40 हजार रुपये का मोबाइल भी फाइनेंस करा लिया था। आरोपी ललित दास ने 19 जून को लुण्ड्रा स्थित शोरूम से स्कूटी 19 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके प्रार्थिया के नाम से फाइनेंस करवाया था। इसके बाद वह यहां से फरार हो गया था। यामिनी व उसके परिवार को पता चला कि ललित दास द्वारा गांव वालों से मुर्गी फार्म के व्यवसाय हेतु लोन स्वीकृत कराने के नाम पर रुपये लिया गया है, तो वह स्कूटी एवं ओप्पो मोबाइल लेकर डडगांव से फरार हो गया। यामिनी ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ललित दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 1 नग स्कूटी, 1 नग मोटरसायकल, 2 नग मोबाइल जत किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …