अंबिकापुर@ट्रक मालिक संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

Share


अंबिकापुर,05 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए विगत 25 वर्षों से ट्रक मालिकों के लिए उनके द्वारा किए गये कार्यों का विवरण रखा। साथ ही उन्होंने कहा है कि ट्रक मालिकों को सिर्फ कोल परिवहन में निर्भर नहीं रहना चाहिए। सरगुजा में परिवहन व्यवसाय के लिए अनेक विकल्प है जिसमें सभी को परिवहन व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए जिसमें गन्ना,खाद, बीज, सीमेंट,राशन ,बॉक्साइड जैसे अनेकों वस्तु है जहां ट्रक लगा कर लाभ अर्जित किया जा सकता है। गन्ना परिवहन में सरगुजा संभाग की ट्रक चले इसकी व्यवस्था किया जा रहा है और रघुनाथपुर गन्ना संग्रहण केंद्र को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे की ज्यादा से ज्यादा ट्रकों को रोजगार मिल सके इसके साथ ही आगामी सीजन में मंडी बोर्ड विभाग से बीज खाद के परिवहन में किसी एक फर्म का वर्चस्व समाप्त कर सभी की ट्रक चले इसकी व्यवस्था की जा रही है और जयनगर रैक प्वाइंट में भी सभी की गाडिय़ा चले इसकी भी व्यवस्था की जा रही है ,परिवहन विभाग द्वारा जीपीएस के नाम पर लूट को बंद कराया जायेगा तथा जीएसटी विभाग द्वारा ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है उस विषय पर भी सरकार से चर्चा कर राहत दिलाया जायेगा! बैठक के अंतिम सत्र में सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ का अध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें नवराज सिंह बाबरा ने रविंद्र तिवारी को पुन: अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजा कर समर्थन किया , बैठक में सर्वसम्मति से रविंद्र तिवारी को सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में रविंद्र तिवारी , विकास सिंह, अशोक सिंह,कृष्ण अग्रवाल,विजय गुप्ता, नवराज बाबरा, काके सैनी, संतोष यादव, मोनु साहू,राजेश सिंह,उमेश सिंह, उमेरा सिंह, आकाश जयसवाल, राजेश सोलंकी, बलवेन्द्र सिंह, हरमीत सिंह, अतुल सिंह, राकेश कुमार, कुश शर्मा, अल्ताफ़ आलम, हैप्पी सिंह, अशोक अग्रवाल, राजू ख़ान, विकास गुप्ता, धनंजय सिंह, कुलदीप सोनावकर, मो सरीफ, सुखविंदर सिंह, सद्दाम ख़ान, राहुल गर्ग, राजेश अग्रवाल, रवीश मजूमदार, निहाल अहमद, आश्वानंद यादव, मो अफज़¸ल, संतोष सिंह, शंभु ठाकुर,संजय केसरी,महेश यादव, गौतम चौहान ,धीरज सिंह, दिलीप माझी,भारत तम्रकार,रिंकु गुप्ता,गुरदीप बाबरा,अजीत सिंह, विक्की सिंह,अनिल यादव,सर्वजित शर्मा,दीपक जयसवाल,सुजित सिंह,उाम सिंह,रिषभ सिंह,रफुद्दीन सिदकी,विकाश पांडेय,सेकलवार यादव के साथ साथ अनेक ट्रक मालिक इस बैठक में उपास्थि रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply