लखनपुर,041 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पूरे प्रदेश में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर एक अक्टूबर से धरने पर बैठे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर 3 अक्टूबर से हड़ताल शुरू की है।साथ ही पीडीएस संचालकों ने गुरुवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के नाम एसडीएम वंश राम नेताम को ज्ञापन भी सौंपा था। 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पीडीएस संचालक तहसील कार्यालय के पास धरना स्थल पर पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की इसके बाद सामूहिक रूप से पीडीएस संचालक गुणवाा हीन ई पोस मशीन लेकर लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंचे और ई-पोस मशीन को वापस किया जा रहा था परंतु अधिकारियों के समझाइस के बाद पीडीएस संचालक ई पोस मशीन लेकर वापस धरना स्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। माह की चार दीन बिट जाने के बाद भी शासकीय उचित मूलय दुकानों में राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं होने से अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अपनी मांगों को लेकर पीडीएस दुकान संचालक अनिश्चितकालीन करने पर बैठे हुए हैं।
