अंबिकापुर,@बाइक सवारों का रास्ता रोककर मोबाइल और 6 हजार रुपये की लूट

Share

अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बाइक सवार युवकों का रास्ता रोककर आधा दर्जन युवकों द्वारा गले में चाकू अड़ाकर मारपीट करने, छह हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर लोधिमा का गंगा मुंडा पिता मसत राम बीते दिवस गांव का ही डीजे लेकर ग्राम मुड़ेसा, सुखरी गया था। इस दौरान उसकी मां ने डीजे लगाकर जल्दी घर आ जाने के लिए कहा था। गंगा मुंडा डीजे लगाने के बाद रात लगभग पौने 11 बजे बाइक से ग्राम मुड़ेसा के अंकित के साथ वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान बटुआमुड़ा ग्राम में आधा दर्जन लोगों ने इनका रास्ता रोक लिया और गला में चाकू अड़ाकर मारपीट करते हुए जेब में रखे मोबाइल और छह हजार रुपये नगद लूट लिए। इनके चंगुल से निकलकर दोनों बाइक को मौके पर छोडकर खेत के रास्ते से भागते ग्राम मुड़ेसा पहुंचे और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। इसके बाद गांव के अन्य लोगों के साथ वे घटनास्थल पहुंचे तो मोटरसाइकिल वहीं थी, जिसे आरोपियों ने तोडफ़ोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया था। मारपीट में अंकित को आंख में चोटें आई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply