अंबिकापुर@थाइलैंड में आयोजित चैंपियनशिप के लिए शहर के खिलाड़ी शिवानी का चयन

Share


अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी सोनी का चयन थाइलैंड में आयोजित चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 8 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। छाीसगढ़ से एकमात्र महिला प्रतिभागी के शामिल होने से उनके सहयोगियों और बास्केटबाल टीम में खुशी का माहौल है।
शिवानी ने बताया कि शहर के गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबाल मैदान में वे प्रेक्टिस करते आ रही हैं। यहां स्थानाभाव की कमी झलकती जरूरत हैं, लेकिन प्रतिभा में निखार लाने के लिए और कोई दूसरा ऑप्शन उनके पास नहीं है, जहां वे प्रेक्टिस कर सकें। ऐसे में स्वयं अपना मैदान तैयार करके निरंतर अभ्यास की बदौलत उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सहित कई ऐसे रैंक हासिल किए जिससे, छाीसगढ़ का नाम रौशन हुआ है। शिवानी इसके पहले चाइना मिनी गोल्फ में वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी रही हैं, यहां इन्हें वूमेंस टीम में 9वां रैंक मिला था, वहीं स्वीडन में हुए मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में 7वां रैंक उन्होंने हासिल किया था। दो वर्ष राजस्थान में ऑल ओवर इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रतिभागी रहते हुए सिंगल स्ट्रोक इवेंट में शिवानी ने गोल्ड मैडल हासिल किया था। इन्हें ऑल इंडिया बेस्ट प्लेयर अवार्ड, एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड भी मिल चुका है, जो प्रदेश वासियों को गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply