अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। नगर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कमलीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच संत इग्निस चर्च नमना कला विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और एक भी गोल करने में सफल नहीं हुए। दूसरे हाफ में सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने लगातार तीन गोल कर 3-0 गोल से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सरगुजा पुलिस विरोध न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा के मध्य खेला गया। अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सरगुजा पुलिस ने 2-0 गोल से न्यू स्पोर्टिंग क्लब को हरा दिया। शनिवार को इस प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा विरुद्ध संत इग्निस चर्च नमना कला के मध्य तथा दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा विरुद्ध ट्राइबल टाइगर ए के मध्य खेला जाएगा।
