अंबिकापुर,@एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Share

अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अभाविप ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश तकनीकी सह प्रमुख गोपाल सिंह द्वारा बताया गया कि कॉलेज की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी, और प्राचार्य डॉ. खरे पर 30 करोड़ रुपए के घोटाले और अन्य आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य ने मनमाने तरीके से 500 रुपए प्रति दिन की लेट फीस वसूली कर छात्रों को परेशान किया है। इसके अलावा, कॉलेज की बुनियादी सुविधाएं ठीक से नहीं दी जा रही हैं, जिससे छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल में शामिल नगर मंत्री सत्येंद्र मिश्रा ने कहा, हम प्राचार्य को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि छात्रों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। कॉलेज में उचित व्यवस्थाओं की कमी है और प्राचार्य का छात्रों के प्रति व्यवहार भी अस्वस्थकर है।
विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री अस्तिक सिंह द्वारा बताया गया की विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य के द्वारा की जा रही मनमानी को समाप्त करने और कॉलेज में सुधार की मांग की है।प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों को मानसिक रूप से प्रताडि़त भी किया जाता हैै।
रात्रि 7-00 बजे विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि प्राचार्य के ऊपर विश्वविद्यालय परिषद की बैठक में जांच कमेटी बैठाने का निर्णय लिया जाएगा इसके अंत में विद्यार्थी परिषद ने अनिश्चितकालिन आंदोलन को समाप्त किया ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply