उदयपुर@7 फीट लंबे जाली में फंसे विशालकाय

Share

  • अजगर का सफल रेस्क्यू
  • वन विभाग की टीम सुरक्षित जंगल में विचरण के लिए छोड़ा

उदयपुर, 03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। रामगढ़ पहाड़ के जंगलों में हाथी, भालू, बंदर हिरण, खरगोश, विभिन्न प्रजाति के सांप अनेक चिडि़या गौरैया, मैना, कौआ, कोयल तथा अन्य जंगली जीव जंतु विचरण करते है इनमें से कुछ भटकते हुए, घरों के नजदीक पहुंच जाते है।
ऐसा ही वाकया गुरुवार की सुबह देखने को मिला जहां एक विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई 7 फीट करीब होगी वह रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह सुबह चला आया और वहां के सुरक्षा के लिए लगे जाली में जाकर बुरी तरह फंस गया। वह जितना जाली में घूमता उतना ही फंसता जाता। ये सब देखकर कलम साय ने स्थानीय लड़के प्रदीप राजवाड़े, अनिल सिंह इत्यादि को खबर दी मौके पर प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, अनिल चंदेल, ननकु पेंटर पहुंचे और उसे लगभग एक घंटे के लंबे संघर्ष के बाद किसी तरह से जाली से छुड़वाया गया।
वन विभाग की टीम को अजगर के घर के जाली में फंसे होने की सूचना मिलने पर वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर मौके पर आए तथा उसे बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा गया। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया।
अजगर को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply