
अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। अग्रसेन जयंती पर गुरुवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकल गई। शोभा यात्रा में 5-6 विंटेज कार जो आकर्षण का केंद्र रही। उन विंटेज कार में अग्रसेन महाराज के 18 पुत्र सवार थे। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। शोभायात्रा के दौरान अग्रसेन चौक में भव्य आतिशबाजी करते हुए महाआरती की गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में अग्र बंधु शामिल हुए। बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों की भी बढ़-चढकर भागीदारी देखी गई।
अग्रसेन जयंती को लेकर गुरुवार को तडके 5 बजे अग्रसेन भवन से समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी अग्रसेन भवन से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर वापस अग्रसेन भवन पहुंची। सुबह 8 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन किया गया। इसके पश्चात अग्र भोज और सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोपहर 3 बजे के लगभग अग्रसेन भवन से विशाल शोभा यात्रा निकली गई। शोभा यात्रा अग्रसेन चौक होते हुए राम मंदिर रोड, ब्रह्म रोड ,संगम चौक ,महामाया चौक होते हुए मयूरा होटल पहुंची।
शोभा यात्रा में नासिक ढोल ने जहां धूम मचाया, वही विंटेज कार में अग्रसेन महाराज के 18 पुत्रों की सवारी लोगों को आकर्षित करती हुई नजर आई। शोभायात्रा में पहली बार विंटेज कार लोगों को देखने को मिली। इसके साथ-साथ अग्रसेन महाराज और माता माधवी के साथ माता लक्ष्मी की झांकी दिखाई दी। पूरे शोभा यात्रा में बड़ी ट्रक के ऊपर लाइव ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था भी की गई थी। लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुन पर अग्र समाज के लोग उत्साह में नाचते गाते हुए नजर आए। एक रुपए एक ईंट का संदेश वाहन भी शोभायात्रा में जहां आकर्षण का केंद्र था वहीं इसके साथ-साथ गौशाला की वाहन भी शोभा यात्रा में शामिल थी। शोभा यात्रा कैसे पूरे आयोजन के दौरान अग्र समाज के पुरुष वर्ग ने सफेद कुर्ता पैजामा और महिलाएं हरे रंग के परिधान में नजर आईं। शोभा यात्रा के बाद होटल मयूरा में प्रश्न मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में द्वारका प्रसाद केडिया,प्रदीप कुमार अग्रवाल, मुरारी लाल बंसल, लखीराम अग्रवाल,रमेश बंसल ,आनंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल ,अजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहसचिव पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल लेखा परीक्षक राजेश अग्रवाल संजय जलान, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, किरण सुल्तानिया, पुष्पा अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष उमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीषा गोयल, रेनू गोयल, सचिव मंजू गोयल, सहसचिव रेखा अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, सीमा गर्ग, कविता तायल सहित अन्य मौजूद थे।
कुरीतियों से दूर रहने की अपील
आयोजन के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मिाल ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। इसके साथ-साथ 11 दिवसीय महोत्सव में लोगों द्वारा बढ़ चढकर हिस्सा लेने पर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अग्रोहा धाम के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इसके साथ-साथ प्री-वेडिग शूट का विरोध करते हुए सभी को इस कुरीतियों से दूर रहने वह समाज से इसे हटाने की अपील की। उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने सभी को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी लक्ष्मी पुत्र होने के साथ श्री राम के वंशज भी है। इसलिए हमें क्षत्रिय धर्म का भी पालन करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में समाज की रक्षा के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। मंच का संचालन सचिव संजय अग्रवाल ने किया।