अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी की 155 वें जयंती पर गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साहित्यकार कवि संतोष दास ने कहा कि महात्मा गांधी और उनके सिद्धांत भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है। वर्तमान परिस्थितियों में पूरे विश्व में जो युद्ध का माहौल बना हुआ है। उसे केवल महात्मा गांधी के अहिंसा परमो धर्म मंत्र द्वारा ही रोका जा सकता है। समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन ही हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके सिद्धांतों को अमल करने से ही व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास सम्भव होगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की संचालिका विद्या दीदी ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन के विकास का मुख्य आधार है। महात्मा गांधी स्वच्छता पर बहुत जोर देते थे। आज हम सभी उनके जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ लें। वन्दना दाा ने अपने कहा कि गांधी जी के सपनों का राम राज्य बनाने के लिए नशामुक्त समाज बनाना होगा। कवि संतोष दास के नेतृत्व में भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, जो पीर पराई जाने रे एवं रघुपति राघव राजा राम की सामूहिक सस्वर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान अजय तिवारी, जानकी सिंह,सुनिधि शुक्ला,ब्रम्हा कुमारी ज्योति बहन,सुल्ताना सिद्धकी, रसीदा खातून,हिना खान, रीना ठाकुर, रश्मि सोनी, संगीता सोनी,रानी सोनी, अनामिका सोनी, आरती प्रधान ,अर्पित प्रधान, अनय प्रधान,शहनाज़ ,चंद्रकांता पाण्डेय, उमा शंकर पाण्डेय, अमृत लाल प्रधान, अधिवक्ता व समाजसेवी विजय शंकर तिवारी जी, रणधीर सिंह ,विशाल शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …