जशपुर/रायपुर@विधायक रायमुनि के खिलाफ लामबंद हुआ ईसाई समाज

Share


पत्थलगांव से झारखंड तक मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
जशपुर/रायपुर,03अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा समय-सयम पर उठता रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भी धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। अब इसी कड़ी इसी कड़ी में जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनि भगत ने ईसाई धर्म को मानने वालों और प्रभु यीशु मसीह को लेकर ऐसा बयान दिया कि सियासी गलियारे में बवाल मच सकता है। विधायक रायमुनि भगत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसके खिलाफ ईसाई समाज ने जशपुर में मोर्चा खोल दिया है। जशपुर विधायक रायमुनी भगत द्वारा यीशु मसीह पर अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित ईसाई आदिवासी महासभा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। महासभा ने अपना विरोध जताते हुए जशपुर से झारखंड की सीमा तक 114 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर, हाथों में तख्ती लेकर, काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हुए। महासभा ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं। एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ईसाई लोग अल्पसंख्यक होने के डर से अपने आप को सबसे बड़ा आदिवासी मान रहे हैं। मैं इस मंच के माध्यम से कहीं अगर सुन रहे हों तो अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं। जो लोग अपने आप को यीशु मसीह की औलाद समझते हैं, वो ये जान लें कि यीशु मसीह वो यीशु मसीह हैं जो अपने आप को सूली पर ठोंक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि लहु लुहान उसको कोड़ा मारते-मारते पहाड़ पर चढ़ा दिए, जो खुद को नहीं बचा पाया वो हमें क्या बचाएगा?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply