बिलासपुर,@भ्रष्टाचार का हुआ पर्दाफाश

Share


नायब तहसीलदार ने 9 एकड़ जमीन हड़पी
बिलासपुर,03 अक्टूबर 2024 (ए)। जिले के पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के एक गांव की 9 एकड़ 44 डिसमिल भूमि को दूसरे व्यक्ति के नाम पर चढ़ाने वाले तत्कालीन नायब तहसीलदार के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजने के कलेक्टर अवनीश शरण ने निर्देश दिए हैं। साथ ही नायब तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर के निर्देश भी एसडीएम मस्तूरी को दिया है।
बिलासपुर के जिले पचपेड़ी तहसील के ग्राम भुरकुंडा सूर्यवंशी पारा स्थित गौरीबाई और अन्य की 9 एकड़ 44 डिसमिल जमीन को तत्कालीन नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार, जो कि वर्तमान में जीपीएम जिला में नायब तहसीलदार हैं, उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर वाद भूमि को निजी भूमि के रूप में दर्ज करने का आदेश पारित किया था। जमीन को पटवारी ने अपने प्रतिवेदन में निस्तार पत्रक में दर्ज होना बताया हैं। भूमि को विक्रम सिंह पिता हेमलाल निवासी धनगवा के नाम दर्ज कर दिया गया। इसकी शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण टीएल में मिली थी। इस पर उन्होंने मस्तूरी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply