अंबिकापुर@मरणोपरांत सेवा का संकल्प लिया देहदान का संकल्प

Share


अंबिकापुर,02 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ मे अपेक्षित सहयोग न मिलने की वजह से मारवाड़ी युवा मंच महामाया शाखा के कन्हैयालाल अग्रवाल से सम्पर्क किया और उनसे प्रेरित होकर वहाँ से अम्बिकापुर आकर अपनी धर्मपत्नी एवं रिश्तेदारों के समक्ष समाज को सोचने एवं समझने की एक नयी दिशा देने वाले सत्यनारायण जी ने देहदान का संकल्प लिया ।
इन्होंने मारवाड़ी युवा मन्च महामाया शाखा के कन्हैयालाल अग्रवाल, सुभाष गोयल, विकास अग्रवाल का आभार जताया जिन्होंने सत्यनारायण को इस नेक कार्य के लिये प्रेरित किया,इस दौरान सत्यनारायण जी ने बताया कि मैने अपने जीवन मे अनेक लोगों को रक्त,अंगो के अभाव मे जिन्दगी और मौत के बीच झुलते हुये देखा है। इसलिए यदि हम रक्तदान, अंगदान, देहदान करते हैं तो अनेक लोगों की जिन्दगी बचा सकते हैं और हमारे बदलने से ही समाज बदलेगा। महामाया शाखा द्वारा सत्यनारायण का इस नेक पहल के लिये शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण की धर्मपत्नी सहीत उनके रिश्तेदार एवं परिचित,रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य आर्यन सिन्हा भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply