नई दिल्ली@ गृह मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को दी 5,858 करोड़ की धनराशि

Share


नई दिल्ली,01 अक्टूबर 2024 (ए)।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से केंद्रीय हिस्से के रूप में और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि के रूप में 14 बाढ़ प्रभावित राज्यों को 5,858.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। बाढ़ प्रभावित राज्यों में असम, मिजोरम, केरल, त्रिपुरा, नगालैंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर में नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए इंटर मिनिस्टि्रयल सेंटर टीम भेजी गई थी। जबकि बिहार और पश्चिम बंगाल में नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए जल्द ही आईएमसीटी भेजी जाएंगी।
गृह मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा सिस्टम के अनुसार आईएमसीटी की आकलन रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित राज्यों को एनडीआरएफ से अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाएगी। मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में इस साल 21 राज्यों को 14,958 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की जा चुकी है। इसमें एसडीआरएफ से 21 राज्यों को 9,044 करोड़ रुपए, एनडीआरएफ से 15 राज्यों को 4528 करोड़ रुपये और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से 11 राज्यों को 1385 करोड़ रुपये शामिल हैं।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply