अम्बिकापुर,01 अक्टूबर 2024। बाइक की ठोकर से घायल वृद्ध महिला की मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला के ग्राम नारायणपुर अंतर्गत ग्राम वनकोंबो निवासी सलोमी पति स्वर्गीय अगस्तुस टोप्पो 75 वर्ष, 30 सितंबर की शाम को 6 बजे खेत से घास साफ करके पैदल घर आने निकली थी, इसी दौरान ग्राम बनकोंबो में ही रहने वाली बहन पुष्पा के घर के पास बाइक क्रमांक सीजी 14 एमएम 3135 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए उसे ठोकर मार दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे निजी वाहन से कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
