नई दिल्ली@ सुप्रीम कोर्ट ने दी सख्त चेतावनी,भगवान को राजनीति से दूर रखें

Share

नई दिल्ली,30 सितम्बर 2024 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तिरुपति लड्डू विवाद से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान कहा कि भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में आंध्र प्रदेश सरकार के वकील से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे।सुप्रीम कोर्ट ने लैब रिपोर्ट के आधार पर कहा कि जिस घी की जांच की गई थी, वह रिजेक्ट किया गया घी था। कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार से यह भी पूछा कि एसआईटी जांच का आदेश देने के बाद प्रेस में जाने की क्या आवश्यकता थी? न्यायालय ने स्पष्ट किया कि एसआईटी जांच के नतीजे आने तक, प्रेस में जाने की क्या जरूरत थी? सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक याचिका का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजशेखर राव ने कोर्ट में कहा कि वे एक भक्त के रूप में यहां आए हैं और प्रसाद में मिलावट के बारे में प्रेस में दिए गए बयान के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। वकील ने कहा कि इससे कई अन्य मुद्दे उठ सकते हैं और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। ये चिंता का विषय हैं। अगर भगवान के प्रसाद पर कोई सवालिया निशान है तो इसकी जांच होनी चाहिए। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि यह उचित होगा कि सॉलिसिटर जनरल हमें यह तय करने में सहायता करें।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply