अंबिकापुर,30 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे हे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को दो मैच खेला गया। प्रथम मैच संत इग्निस चर्च नमना अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब घटगांव के मध्य खेला गया। जिसमें नमना अंबिकापुर की टीम ने 1-0 गोल से मैच जीत लिया। दूसरा मैच टाइगर ए विरुद्ध फुटबॉल क्लब पोडि़पा के मध्य खेला गया। ट्राइबल टाइगर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-0 गोल से फुटबॉल क्लब पोडि़पा को हरा दिया। मैच के रेफरी ललित किशोर, दिनेश तिर्की ,मंगल, अखिलानंद ,मैच कमिश्नर राम बहादुर लांबा ,दीपक कुजूर रहे। मंगलवार को इस प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी विरुद्ध लाइवली हुड कॉलेज व दूसरा मैच फुटबॉल क्लब लुचकी विरुद्ध सूरज क्लब ताल पर के मध्य मैच खेला जाएगा।
