अंबिकापुर,30 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। 39 दिन से लापता नाबालिग लडकी को पुलिस ने आईटीआई सिंधी कॉलोनी रायगढ़ से बरामद किया है। खरसिया जिला रायगढ़ निवासी एक युवक ने नाबालिग को भगकर ले गया था और उससे शादी करने का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
24 अगस्त को पीडि़ता के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी नाबालिग लडकी 21 अगस्त की देर रात से लापाता है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग लडकी को आईटीआई सिंधी कॉलोनी रायगढ़ से बरामद किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि ग्राम पिउर खडिय़ापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ हाल मुकाम भुईयापारा लखनपुर निवासी अमन कुमार खडिय़ा (20) बहला फुसलाकर घर से भाग ले गया था और शादी करने का झांसा देकर बलात्कार किया है। पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
