जयपुर,29 सितम्बर 2024 (ए)। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पंजाब एसआईटी की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। पहले, तत्कालीन जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने इस बात का इनकार किया था,लेकिन अब पंजाब पुलिस ने जयपुर पुलिस को आवश्यक दस्तावेज सौंपे हैं। इसके बाद लालकोठी थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ को सौंपी गई है। हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई का नाम दिल्ली में फायरिंग मामले में भी सामने आया है। वह विभिन्न राज्यों में रंगदारी मांगने के मामलों में संलिप्त है, और राजस्थान में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। उसके गुर्गे, रोहित गोदारा, रंगदारी मांगने के लिए फोन करते हैं। पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई इस मामले में आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …