धमतरी,@जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर कोकलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने लिया तैयारियों का जायजा

Share

बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धमतरी,29 सितम्बर 2024(ए)। आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव आयोजित होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी जल जगार महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही बैठक गंगरेल रेस्ट हाउस में कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सी ई ओ जि़ला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के लिए चार स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने सुविधाएं, ले आउट, अधिकारी, कर्मचारियों की शिफ्ट वाइस ड्यूटी की जानकारी ली। उन्होंने प्रवेश एवं निर्गम द्वार अलग-अलग बनाने, कंट्रोल रूम प्रभारी, अलग-अलग वाहनों के स्थान निर्धारित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री गांधी ने रूट चार्ट, रूट मैप, पेयजल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बिजली, शौचालय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग- अलग फोटोयुक्त पास बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन की व्यवस्था निर्धारित स्थलों में रखने कहा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को ध्यान में रख मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। चार जगह एलईडी का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 3 बजे से प्रारंभ होगी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply