चेन्नई@ एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि स्टालिन को बनाया डिप्टी सीएम

Share

@ सनातन पर टिप्पणी कर आए थे सुर्खियों में
चेन्नई,29 सितम्बर 2024 (ए)।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल किए हैं। सनातन पर विवादित टिप्पणी करने वाले उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रहे उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
चौंकाने वाला नाम पुझल सेंट्रल जेल में बंद रहे पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी का है जिन्होंने कैबिनेट में वापसी की है। इनके अलावा डा गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर भी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए हैं। राजभवन में आज सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा स्टालिन ने दूध और डेयरी विकास मंत्री टी मानो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण और गैर-निवासी तमिल कल्याण मंत्री के एस मस्थान और पर्यटन मंत्री के रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की भी सिफारिश की है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की इस सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply